अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

लोडर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। सौरिख सकरावा रोड पर सोमवार की रात एक लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड दी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। सकरावा के रहने वाले श्रीपाल शाक्य का बेटा सुमित सोमवार को बाइक से सौरिख गया था। वहां से घर लौटने के दौरान वीरपुर गांव के सामने तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह लहूलुहान होकर सडक पर गिर पडा। यहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर तडप रहे युवक पर पडी। उसने घायल पडे युवक के मोबाइल से कस्बे के लोगों को सूचना थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया।यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। देर शांय घर पहुंचे शव को देख परिजन बिलख पडे। मृतक अपने पीछे पत्नी सविता व इकलौते मासूम पुत्र अंकुश को छोड गया। वहीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से हादसे के बाद फरार हुए लोडर को पुलिस ने कब्जे में लिया। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।

3/25/20251 मिनट पढ़ें