अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

लेखपाल के स्थानांतरण को लेकर भाकियू का धरना शुरू

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। लेखपाल संजीव दुबे जो अपने गृह जनपद में तैनात है और उनकी पत्नी ग्राम प्रधान जसमई है का स्थानान्तरण किये जाने के लिए भाकियू ने धरना शुरू कर दिया है। भाकियू कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र भी दिया है।जिसमे कहा गया है कि लेखपाल संजीव दुबे पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम जसमई परगना पहाड़ा तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद अपने गृह जनपद • फर्रुखाबाद में काफी समय से तैनात है और गृह तहसील सदर में कार्यरत है ।इनकी पत्नी ग्राम जसमई की प्रधान हे और लेखपाल संजीव दुबे तमाम भ्रष्टाचार में लिप्त है। जनता को अत्याधिक नुकसानात पहुँचा रहे हैं। जिनके विरूद्ध भूमि पर निर्माण कार्य कराने का मुकदमा विचाराधीन है। उसी भूमि के सम्बन्ध मे सांठ गांठ करके मुकदमा विचाराधीन रहते हुए अपने प्रभाव के चलते अवैध रूप फर्जी वसीयत लगाकर नक्शा पास करा लिया गया है ,जब कि प्रार्थी द्वारा पूर्व के कई बार मुकदमा विचाराधीन रहते नक्शा न पास किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रार्थी से कहा विवादित स्थल का निरीक्षण करा ही नक्शा पास करेगे। परन्तु स्थल का निरीक्षण किये बगैर ही नक्शा पास कर दिया गया है। अवैध तरीके से फर्जी वसीयत के आधार पर बिना किसी नापजोप करके अवैध तरीके से पास किया गया नक्शा निरस्त करने की कृपा करे। दिए गए शिकायती पत्र पर जिला ध्यक्ष प्रमोद मिश्रा भाकियू स्वराज के हस्ताक्षर है।

3/25/20251 मिनट पढ़ें