

हर हर महादेव के साथ गूंजे शिवालय
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। देवों के देव महादेव के पावन पर्व शिवरात्रि पर गंगा जल से अभिषेक के लिए जिले के प्रमुख शिवालयों को फूल मालाओं के साथ रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया। अभिषेक व कांवर चढाने के लिए बुधवार की भोर से ही भक्तों की भीड उमडने लगी। सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा। मंदिरों पर फायर ब्रिगेड के साथ ही महिला व पुरुष पुलिस कर्मी के साथ सादा वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात रहे। शिवालयों पर उमडी भीड को लेकर खुफिया की भी नजर रही। इत्र और इतिहास की नगरी में बाबा गौरीशंकर, धौलेश्वर महादेव, नवलेश्वर, गंगेश्वरनाथ मंदिर, वन खंडेश्वर मंदिर, खेडा शिव मंदिर पर प्रशासन के खास बंदोबस्त रहे। शिवालयों पर अभिषेक, सुंदर कांड, रामचरित मानस अखंड पाठ आयोजन दिन भर चलते रहे। गंगेश्वर नाथ मंदिर के महंत प्रेमगिरि ने बताया कि शिवरात्रि पर चार पहर की भगवान शिव की पूजा या अनुष्ठान करना अधिक फलदायी होता है।
2/26/20251 मिनट पढ़ें