

शशिभूषण दीक्षित को मिल रहा अपार जन समर्थन
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। यहां चल रहे जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशिभूषण दीक्षित हर दिल अजीज बने हुए है।श्री दीक्षित के बिरुद्ध शोशल मीडिया पर अनर्गल प्रचार किया जा रहा है। जिसकी खास बजह श्री दीक्षित का बढ़ रहा जनाधार बताया जा रहा है। अध्यक्ष पद के उम्मीद वार शशि भूषण दीक्षित का कहना है कि विगत कई दिनों से फेसबुक व व्हाट्सएप पर भ्रामक पोस्ट डाली जा रही है । मेरा किसी भी पद के किसी भी प्रत्याशी से कोई समझौता नहीं है। मुझे सभी वर्गों का प्यार , आशीर्वाद,समर्थन मिल रहा है। आप सभी लोगों से विन्रम निवेदन है कि अपना प्यार स्नेह व आशीर्वाद पूर्व की भांति बनाए रखे। आपके मिल रहे अपार जन समर्थन को देख कर प्रतिद्वंदी बौखलाए हुए है।
2/27/20251 मिनट पढ़ें