अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

बाबा दीनानाथ मंदिर में भंडारे पर किया हजारों. श्रद्धालुओं ने किया भोज

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद ।शहर के सबसे प्राचीनतम भगवान दीनानाथ मंदिर (नरकसा ) माधोपुर रोड पर स्थित भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर लगातार 2017 से शिवरात्रि के शुभअवसर पर महारुद्राअभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया गया ! उसके उपरांत गुरुवार को भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । यह मंदिर पांडवकालीन मंदिर है। इस मंदिर में कई जिलों से लोग दर्शन करने आते है !

2/27/20251 मिनट पढ़ें