

बाबा दीनानाथ मंदिर में भंडारे पर किया हजारों. श्रद्धालुओं ने किया भोज
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद ।शहर के सबसे प्राचीनतम भगवान दीनानाथ मंदिर (नरकसा ) माधोपुर रोड पर स्थित भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर लगातार 2017 से शिवरात्रि के शुभअवसर पर महारुद्राअभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया गया ! उसके उपरांत गुरुवार को भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । यह मंदिर पांडवकालीन मंदिर है। इस मंदिर में कई जिलों से लोग दर्शन करने आते है !
2/27/20251 मिनट पढ़ें