अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

केंद्रीय विद्यालय में मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। बच्चों को अगली कक्षाओं में मेहनत के साथ पढ़ने की प्रेरणा दी गई। केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया कक्षा 12 और 10 को छोड़कर शेष कक्षाओं का परिणाम जारी हुआ। कक्षा आठ ब में शिवांक दीक्षित, शोभित सिंह, विकास राजपूत, प्रतीक सिंह समेत सभी मेधावी बच्चों का सम्मान हुआ।अध्यापक कविलासराम, सोनू सिंह ने कहा कि बच्चों ने जिस तरीके से वर्तमान कक्षाओं में मेहनत की है। आगे इसी तरीके से अपना अध्ययन जारी रखें जिससे कि उन्हें बेहतर मुकाम मिल सके। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को परीक्षा परिणाम देते हुए कक्षा अध्यापकों ने मेहनत के साथ आगे भी अध्ययन करने पर जोर दिया।

3/27/20251 मिनट पढ़ें