अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

दो साल में कसावा बिजली घर व मिनी नहर की किसानों को मिलेगी सौगात

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। योगी सरकार के आठ पूर्ण होने पर प्रदेश भर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कायक्रमों व प्रदर्शनी के माध्यम से जन प्रतिनिधि सरकार की योजनाओं के बावत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यहां पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने सरकार की उपलब्धियों के साथ विधायक निधि के द्वारा किये कार्य के साथ दो साल में प्रमुख योजनाओं के बावत उन्होंने कसावा में बिजली घर व मिली नहर योजना के पूर्ण कराने की बात कही। विकास खंड परिसर में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां विधायक अर्चना पांडेय ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया । सभागार मेें मौजूद लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बावत जानकारी दी। इसके साथ ही पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन ने प्रदेश में जनता के बीच पहचान बनाई है। उन्होंने तीन साल में विधायक निधि के द्वारा किये गये विकास कार्यो के जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख रूप से 55 इंटरलाकिंग सड़क -नाली,55 हाई मास्ट लाइट,162 गरीबों का मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज,1281 कन्याओं के सामूहिक विवाह, छिबरामऊ में अटल भवन योजनाओं को कराया। इसके साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाऐं प्रस्तावित है। दो साल में अधूरे पड़े 50 बेड महिला महिला अस्पताल, मिघौली स्टेडियम, दिव्यांग विद्यालय को वरीयता क्रम में पूर्ण करायेंगे। इसके साथ ही कसावा में बिजली घर व बेवर से जलालाबाद को जाने वाली मिनी नहर योजना को भी दो साल के भीतर चालू कराने की बात कही। इस मौके पर देव प्रकाश पालीवाल, अरवेष पाल, गौरव द्विवेदी, मुनीष मिश्रा, शिवकुमार, आनंद गुप्ता, राहुल पाल आदि मौजूद रहे।

3/27/20251 मिनट पढ़ें