

सौरिख की बिजली गुल, लोग बेहाल
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। अभी गर्मी ने दस्तक नहीं दी लेकिन बिजली विभाग शेड्यूल के मुताबिक आपूर्ति देने के लिए अभी से लडखडाने लगा। नियमित आपूर्ति न मिलने से लोगों में आक्रोश है। सौरिख उपखंड के अन्तर्गत आने वाले नगरीय व ग्रामीण अंचलों को बिजली आपूर्ति नियमित नहीं मिल रही। बिजली विभाग की इस हीलाहवाली से किसानों की फसलें सूख कर चौपट हो रही वही नगर में चलने वाले उद्योग धंथे ठिठुर रहे है। जिससे आम जन मानस परेशान हो रहा है। विभागीय इस बावत कुछ भी बताने से कन्नी काट रहे है।सौरिख में शुक्रवार सुबह से ही बिजली गायब है। जिससे लोगों में आक्रोश है।
2/28/20251 मिनट पढ़ें