

चोरों ने मेन गेट तोड़कर गोदाम से पार किया लाखों का माल - भाजपा नेता की बीज की दुकान से चोरी की घटना से मचा हड़कम्प
- खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का अभी खुलासा न होने से पहले चोरों ने एक और गोदाम में घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती है। तालग्राम थाना के गांव सिलुआपुर के रहने वाले अतुल कुमार पुत्र रामबरन पाल ने सौरिख रोड पर जाफराबाद में कन्नौज डिग्री कॉलेज के पास नगला गंगे के रहने वाले बांकेलाल पाल के मार्केट किराये पर दुकान किये है। यहां उन्होंने बीज व दवाओं की दुकान का कुछ दिन पहले ही उद्घाटन कराया था। गुरूवार की शाम दुकान बंद कर वह घर चले गये। तभी रात में चोरों ने पिछवाडे़ की दीवार से चढ़कर छत के मेन को तोड़ दिया। यहां से नीचे उतरे चोरों ने दुकान के शटर को खोलकर यहां से लाखों रूपये की मक्का के बीज, हरे चारा के बीज एक बोरी ,नकदी व अन्य सामान समेट ले गये।शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। दुकान संचालक एक बीज कम्पनी के कृषि सहायक के साथ ही हिन्दू जागरण मंच के सक्रिय पदाधिकारी है। भाजपा नेता की दुकान से चोरी घटना को लेकर इलाके में खासी चर्चा बनी हुई है। घटना के बावत पुलिस को सूचना दी।
2/28/20251 मिनट पढ़ें