

तिरंगा तिराहा पर सपा सांसद का पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन
खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। राणा सांगा के खिलाफ के सपा सांसद द्वारा की टिप्पणी को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। तिरंगा तिराहा पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने सांसद का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। छिबरामऊ के तिरंगा चौक पर सर्वसमाज के साथ ही करणी सेना हिन्दू संगठनों ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंक कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर विजय चौहान ने कहा अभी तो सपा सांसद का पुतला फूंका है अगर माफी नहीं मांगी तो प्रदर्शन और बड़ा करेंगे। प्रतीक त्रिपाठी ने कहा राणा सांगा ने देश के लिए अपना त्याग व धर्म की रक्षा की ऐसे महापुरुषों के बारे अगर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो सिर्फ ठाकुर समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज इनका विरोध करेगा। वरुण प्रताप ने कहा ऐसे लोग समाज के लिए दीमक का काम करते है इन्हें केवल अपनी रोटियां सेकनी होती है ये पहले अपने बंगले से निकल कर इतिहास के पन्ने पढ़ ले यह लोग सिर्फ तोड़ने का काम करते है । इस दौरान शैलेंद्र गौर ,सागर गुप्ता, अनुराग अग्निहोत्री,अमित तिवारी ,मोनू चौहान ,अनुपम बाजपेई,वीर सिंह चौहान ,राहुल प्रताप सिंह ,पिंकू पांडे,हिमांशु चौहान कृष्ण अवतार गुप्ता अंकित चौहान ,आकाश भदोरिया , विकास भदौरिया आदि लोग उपस्थित रहे।
3/28/20251 मिनट पढ़ें