अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

ज्ञाना चैंप्स मेडल पाकर खुशी से चहक उठे नन्हे मुन्ने बच्चे

खराखेल फर्रुखाबादी, सत्र समापन के मौके पर एक विद्यालय में वार्षिक अवार्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन हुआ। यहां मुख्य अतिथि के हाथों ज्ञाना चैंप्स मेंडल पाकर नन्हें मुन्ने बच्चे खुशी से झूम उठे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा बच्चे हमारी धरोहर है इन्हें संस्कारवान बनाना हमारी जिम्मेदारी है। छिबरामऊ की गीतापुरम कॉलोनी,फर्रुखाबाद रोड पर स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए "वार्षिक अवॉर्ड सेरेमनी " का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक बच्चे को "ज्ञाना चैंप्स" के मेडल के साथ सम्मानित व रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र दुबे ने बच्चों को मेडल पहनाकर उत्साह वर्धन करते हुए कहा बच्चे देश के भविष्य निर्माता है। इन्हें शिक्षित बनाने में शिक्षक की महती भूमिका होती है। भूमि विकास बैंक अध्यक्ष रामेन्द्र त्रिपाठी ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी व नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा देखकर कहा कि छोटे बच्चों की शिक्षा की दृष्टि से ज्ञाना इंटरनेशनल स्कूल नगर का प्रथम विद्यालय बन गया है। विद्यालय के एमडी रामानंद वर्मा ने डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की उनकी प्रशंसा की और स्कूल के मिशन के समर्थन में माता-पिता और समुदाय की भूमिका को स्वीकार किया साथ ही उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के डायरेक्टर हिमांशु वर्मा ने कहा कि हमने नन्हे मुन्ने बच्चों में प्रथम , द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार वितरण के साथ साथ सभी बच्चों को मेडल से सम्मनित कर उनको प्रोत्साहित किया क्यों कि हमारा धेय्य बच्चों को हतोत्साहित करना नही है बल्कि उनका विश्वास बढ़ाना है। विद्यालय की प्रिंसिपल रूबी मिश्रा ने सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अंशिका वर्मा ने किया। इस मौके पर विद्यालय की एमडी रमन लता वर्मा, डायरेक्टर रुपाली वर्मा , सब डायरेक्टर शिवम वर्मा व दीपा वर्मा व शिक्षकगणों में अर्पित दुबे, रिचा दुबे , काजल , अंशिका वर्मा , कंचन, वैष्णवी, रेशू, प्रीती, जुली, आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

3/28/20251 मिनट पढ़ें