अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट को लेकर साथियों में आक्रोश

खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। छिबरामऊ तहसील कार्यालयों व राजस्व न्यायालयों में अदालतों के बैठने कि शिड्यूल को लेकर उपजिलाधिकारी (प्रशासनिक) ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सोमवार को वार्ता की गयी जिसमें उनके द्वारा बताये गये शिड्यूल को लेकर संगठन सहमत नहीं हुआ। इससे खुन्नस खाये एसडीएम न्यायिक ने बार एसोसिएशन के महासचिव व एक अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी शुक्रवार को मामले की रिपोर्ट की जानकारी होते ही वकीलों में आक्रोश फूट गया। इसी के चलते वकीलों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मामले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ शिड्यूल को लेकर चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान उपजिलाधिकारी (न्यायिक) अविनाश कुमार गौतम अपनी गाड़ी से आये और गाड़ी रोक कर बार एसोसिएशन के महासचिव व अध्यक्ष को इशारे से बुलाया और कहा कि आप लोग न्यायिक अधिकारियों के बैठने के समय को लेकर क्यों विवाद कर रहे हो इस पर महासचिव व अध्यक्ष ने कहा कि उपजिलाधिकारी (प्रशासनिक) से वार्ता करके समाधान हो जायेगा। इसको को लेकर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) अविनाश कुमार गौतम भड़क गये और उनके साथ कार में बैठे कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गाली गलौज व अभद्रता करके धमकी देकर कहने लगे कि हमारे बैठने का समय बार तय करेगी ज्यादा नेतागीरी करोगे तो फर्जी मुकदमों में फंसाकर बर्बाद कर दूँगा। इसके साथ ही पुलिस में महासचिव ललित प्रताप सिंह व अधिवक्ता शिवम् शुक्ला के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इससके आक्रोषित वकीलों ने उच्च अधिकारियों से मामले का संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट वापस लेने के साथ ही एसडीएम न्यायिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

3/28/20251 मिनट पढ़ें