अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

मस्जिद की दूसरी मंजिल से गिरकर सभासद की हुई मौत

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। रमजान के पाक माह की अलविदा की नमाज अता करने से पहले एक रोजेदार की मस्जिद की दूसरी मंजिल से गिर कर मौत हो गई। घटना से ईद की खुशियाँ परिवार के लिए मातम में पसर गई छिबरामऊ के मोहल्ला बिरतिया ऊंचा नई बस्ती स्थित नूरी मस्जिद वार्ड नंबर 23 के सभासद राजू पुत्र चुन्नू मस्जिद की दूसरी मंजिल पर नमाजियों के लिए चटाई बिछा रहे थे। तभी अचानक तेज हवा का झोंका आया और चटाई उड़कर उनसे जा टकराई, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और छत के किनारे होने के कारण वह दूसरी मंजिल से नीचे गिरकर घायल हो गए। घटना होते ही वहां मौजूद नमाजियों ने आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया। यहा हालत में सुधार न होने पर तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से पूरे मोहल्ले में मायूसी सी छा गई। घटना का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह सीसीटीवी वीडियो देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।

3/28/20251 मिनट पढ़ें