

आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधेड ने फांसी लगाकर दे दी जान
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। शुक्रवार की दोपहर घर के अंदर एक अधेड ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।घटना से घर में कोहराम मच गया। फर्रुखाबाद जिले के थाना जहानगंज के गांव अनबोला के रहने वाले उत्तम सिंह यादव सहकारी समिति में अमीन थे। इनका परिवार छिबरामऊ के विशुनगढ रोड पर किसान सेवा सहकारी समिति पश्चिमी के सामने मकान में रहता है। इनका बेटा जगदेव सिंह ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। माली हालत ठीक न होने से आर्थिक तंगी से गुजर परिवार के सामने बच्चों की परवरिश को लेकर चिंता सता रही थी। पैसों के अभाव में बच्चों की देखभाल न करने से मायूस होकर अधेड कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। पत्नी अनीता ने थोडी देर बाद कमरे में जाकर देखा तो वह पति को फंदे पर लटकता देख चीख पडी। चीख पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड पडे। फांसी पर लटक रहे अधेड को आनन फानन में फांसी से उतार कर सौ शैय्या अस्पताल ले गये। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अधेड की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी अनीता के साथ ही पांच बेटियों को रोता बिलखता छोड गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
3/28/20251 मिनट पढ़ें