अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

ताइक्वांडो प्रमोशन बेल्ट का हुआ आयोजन

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। जिला ताइक्वाडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट प्रमोशन का आयोजन आज आफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में जिला ताइक्वाडो एसोसिएशन फर्रुखाबाद द्वारा खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट सम्पन्न हुआ। जिला ताइक्वाडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया इस टेस्ट में लगभग 156 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० डा० वन्दना द्विवेदी (पत्नी जिलाधिकारी) पदेन अध्यक्ष आकांक्षा समिति फर्रुखाबाद तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाराष्ट से पधारी सुश्री माधुरी मराठे (पूर्ण कालीन प्रचारिका) तथा जिला क्रीड़ाधिकारी श्री कर्मवीर यादव ने नेशनल में पदक प्राप्त करने बाले खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कार व मेडल से सम्मानित किया। खिलाड़ी फैज खाान को नेशनल में प्रतिभाग करने हेतु 10000/- रुपए सागर दिवाकर आल इण्डिया यूनीर्वसटी गेम्स में प्रतिभाग करने हेतु 10000/-रुपए प पायल को 5000/रुपए- तथा पैदल चाल में पदक प्राप्त करने पर लवी राठौर को 3500/-रुपए का नगद पुरुस्कार डा० रजनी सरीन अध्यक्षा जिला ताइक्वाडो एसोसिएशन द्वारा दिये गये। इस अवसर पर सीनियर वर्ग में प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने बाले खिलाड़ी पायल को गोल्ड, सागर दिवाकर को सिल्वर, निकता दुबे, रूबी, उपासना, मुस्कान राजपूत, हंसिका पाल, रश्किा यादव, रोहिनी कुमारी को कास्य पदक प्रदान किये गये। जूनियर वर्ग में अंशिका शाक्य को कास्य पदक दिया गया। सबजूनियर वर्ग में आदिती सिंह को स्वर्ण, शैलजा सिंह, एदविक सक्सेना, कृष्णा राठौर को रजत तथा काव्या राठौर, व्योम अग्निीहोत्री व साहिल कुमार को कास्य पदक से जिला क्रीड़ाधिकारी श्री कर्मवीर यादव द्वारा सम्मानित किया गया। केडट वर्ग में सूर्याशी सिंह, काव्या गंगवार, कृष्णा परिहार को रजत पदक, स्वाती राजपूत, वैष्णवी राजपूत, विक्रांत सिंह राठौर को कास्य पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो० डा० वन्दना द्विवेदी ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि सभी को अपनी संस्कृति व बड़ों को सम्मान करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि सुश्री माधुरी मराठे द्वारा अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा सभी से अनके द्वारा स्थापित किये गये आदर्शों का अनुसरण करने लिए कहा। इस विशेष अवसर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अंजुम दुबे, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप, सचिव अवनीन्द्र कुमार तथा कोषाध्यक्ष लक्ष्मन टंडन, जिला ताइक्वाडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप व जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव योगेश शुक्ला ने डा० रजनी सरीन को जिला ओलंपिक संघ फर्रुखाबाद की चेयरपर्सन मनोनीत होने का पत्र सौपा। डा० रजनी सरीन द्वारा घोषणा की गयी कि प्रदेश, देश तथा विदेश में किसी भी खेल में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के खिलाड़ियों को आवश्यक उपकरण व आर्थिक सहायता उनके द्वारा प्रदान की जावेगी। जिला ताइक्वाडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप सिंह ने प्रत्येक ताइक्वाडो खिलाड़ी से आवाहन किया कि प्रत्येक खिलाड़ी अपने साथ एक खिलाड़ी को जोड़े जिससे ताइक्वाडो सीख कर पुरुस्कार के साथ सेल्फ डिफेंस भी कर सके। इस अवसर पर शीश महरोत्रा, आफिया, गुंजा जैन, प्रशिक्षक सुशान्त गुप्ता, अहमद, आदि की उपस्थित सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजुम दुबे द्वारा किया गया।

4/29/20251 मिनट पढ़ें