अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

घूम धाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती

खराखेल फर्रुखाबादी, ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति द्वारा बद्री विशाल कॉलेज में भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम के साथ बनाई गई। पंडित प्रदीप शुक्ला एवं पांचाल घाट दुर्वासा ऋषि आश्रम की संतश्री ओमकार दास , रामानंद सहित आदि संतों ने बटुकों के साथ के साथ वेद मंत्रो के साथ अभिषेक किया गयाएवं भव्य एवं दिव्यहवन पूजनके साथ महा आरतीके साथ प्रसाद वितरण हुआ । वर्तमान समय में सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को संगठित रहकर आतंकवाद की चुनौतियांको स्वीकार करते हुए समाप्त करना होगा। भगवान परशुराम जी से प्रेरणा ले सभी बंधुओ नेशहीद जवानों को श्रद्धांजलिदी एवं माउंट प्रार्थना कीऔर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर विधायक पत्नी अनीता द्विवेदी ,राघव दत्त मिश्रा, अनुराग पाण्डेय,नारायण दत्त द्विवेदी ,अतुल मिश्रा, प्रीति तिवारी , सदानंद शुक्ला, राम जी वाजपेई,विपुल शंकर दुबे ,धीरज पांडे, अखिलेश अग्निहोत्री, जितेंद्र राजावत,अनिल प्रताप सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूदरहे । भगवान विष्णु के अवतार कहे जाने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर ब्राह्मण समाज सेवा समिति के बैनर तले महावीर गंज स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में हवन यज्ञ एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ बड़ी तादाद में ब्रह्मण समाज के लोगों ने हवन में आहुतियां दी और भगवान परशुराम के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। वहीं विचार गोष्ठी में कहां गया कि भगवान परशुराम और चाणक्य की आज भी आवश्यक है। चाणक्य नीति और परशुराम का उत्साह मिलकर काम करेंगे तो राष्ट्रहित में होगा। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र पर जब भी कोई विपत्ति आती है तो सर्वप्रथम ब्रह्मण समाज आन्दोलित होता है क्योंकि वह परशुराम का वंशज हैं,वह चाणक्य का वंशज है, मंगल पांडेय का वंशज है वह चंद्रशेखर आजाद का वंशज है वह अटल बिहारी वाजपेई का वंशज है जिन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वस्व निछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि भ्रांतियां फैलाई गई कि भगवान परशुराम क्षत्रिय समाज के विरोधी थे बल्कि सत्य यह है कि परशुराम आतंकवादियों के विरोधी थे उन्होंने अताई सहस्त्रबाहु से सत्ता छीन कर महर्षि कश्यप के माध्यम से पुनः सत्ता क्षत्रियों को ही समर्पित कर दी उन्हें सत्ता का मोह नहीं था। अताताई रावण जो कि सर्वकालिक उच्च ब्राह्मण कुल में हुए उनका का वध क्षत्रिय वंश के भगवान श्री राम द्वारा कराया गया कहने का मतलब यह कि विरोध अत्याचार का है किसी समाज धर्म या जाति विशेष का नहीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्तर के कवि डॉक्टर संतोष पांडेय अपनी कविताओं के माध्यम से राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों में परशुराम को प्रासंगिक बताया उन्होंने कहा कि संगठन के रूप में परशुराम बनकर देश की सीमाओं की रक्षा करने की जरूरत है। इससे पूर्व सुबह से हवन हुआ पंडित शांति स्वरूप त्रिपाठी ने हवन कराया ब्राह्मण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी ,महामंत्री लालाराम दुबे कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र दुबे व अन्य लोगों ने आहुतियां दी इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन हिंदूवादी नेता सौरव मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में अभय शंकर द्विवेदी, सभासद विपुल शंकर दुबे, कैलाश मिश्रा, दीपक सारस्वत, ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री, कृष्णकांत त्रिपाठी अक्षर, उपकार मणि मिश्र "उपकार " कार्यक्रम प्रभारी आदित्य दीक्षित , पहलवान मिश्रा, सुरेंद्र पांडेय, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

4/30/20251 मिनट पढ़ें