अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

जंगली जानवर ने बछड़े को मार डाला

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । थाना नवाबगंज क्षेत्र में घर के अंदर बंधे गाय के बछड़े को -जंगली जानवर ने अपना निवाला बना लिया। सुबह गाय के बछड़े को मृत अवस्था में देखा गया, बछड़े के शरीर पर कई घाव पाए गए उसके शरीर पर पंजो के निशान भी मिले है। सूचना पर ग्रामीण देखने पहुंचे , ग्रामीणों ने किसी हिंसक जंगली जानवर के बछड़े को अपना निवाला बनाने की आशंका जताई है ।यह घटना कस्वा नवाबगंज में घटी। बछड़े को जंगली जानवर के निशाना बनाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

3/31/20251 मिनट पढ़ें