अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

नाम करण संस्कार के समय लगी आग से घर व ग्रहस्थी राख

खराखेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद । थाना नवाबगंज क्षेत्र में नामकरण संस्कार कार्यक्रम के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई । सिलेंडर में आग लगने से धूं-धूं झोपड़ी जल गई। झोपड़ी में आग लगने से देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से घर मे अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, आग बुझाने में करीब तीन लोग झूलस गए एक बकरी की मौत हो गई। घर का समान जलकर राख होने से करीब 2 लाख का हुआ नुकसान हो गया। गांव दिलरा मे इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

3/31/20251 मिनट पढ़ें