अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

कानून में संशोधन को लेकर अधिवक्ताओ ने केंद सरकार का पुतला फूंका

खरा खेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद। कानून में संशोधन करने को लेकर जिले भर में अधिवक्ता आंदोलन पर है। मंगलवार को बार एसोसिएशन और अधिवक्ता संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में घूम-घूम कर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। इसके बाद अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला आग के हवाले कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक यह संशोधन अधिनियम वापस नहीं लिया जाएगा तब तक अधिवक्ता आंदोलन पर अडिग रहेगे। बताते चले की केंद्र सरकार ने अधिवक्ता कानून में संशोधन कर दिया है। जिसको लेकर जिले भर में अधिवक्ता आंदोलन रत है ।पहले अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से कानून मंत्री को ज्ञापन भेजा और संशोधन वापस न लेने पर आज अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाएं ।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में पहुंचे अधिवक्ताओं ने भारत सरकार का पुतला फूंक दिया ।इस दौरान हजारों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे ।समाचार लिखे जाने तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार अधिवक्ता अधिनियम में किए गए संशोधन को वापस नहीं लेती, तब तक अधिवक्ता आंदोलन रत रहेंगे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल कलेक्ट्रेट में तैनात रहा।

2/25/20251 मिनट पढ़ें