

डीएम ने किया मेला रामनगरिया में लगी विकास प्रदर्शनीय का उद्घाटन
खरा खेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । मिनी कुंभ मेला श्री रामनगरिया में लगी प्रदर्शनी का डीएम डॉक्टर वीके सिंह , सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। सूचना विभाग की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी में कुंभ मेला 2025 को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से 5 लाख आवासों का निर्माण करना, उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन देना, 21 करोड़ से अधिक कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्याओं को लाभान्वित करने समेत विभिन्न योजनाओं को दर्शाया गया है। इस दौरान एडीएम सुभाष प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, सूचना विभाग अधिकारी प्रभारी ओमवीर सिंह, अन्य लोग मौजूद रहे।
1/14/20251 मिनट पढ़ें