

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरते पर डीपीआरओ सहित कई अधिकारियों का जबाव तलब
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रूखाबाद, 25 जनवरी । जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। कार्य के प्रति समर्पित रहे। किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये, बैठक में प्रकाश में आया कि जिला गन्ना अधिकारी फर्रूखाबाद के यहां सबसे विलम्ब से निस्तारण हो रहे है। साथ ही विलम्ब से निस्तारण के सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी के साथ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहम्मदाबाद, नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी के अधीनस्थ सहायक विकास अधिकारी कमालगंज और कायमगंज एवं खण्ड विकास अधिकारी शमसाबाद को आईजीआरएस संदर्भों का ससमय निस्तारण न करने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया, साथ ही जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर उनके स्थान पर प्रतिभागी गन्ना पर्यवेक्षक राजेन्द्र बाबू को आईजीआरएस संदर्भों की कोई जानकारी न होने पर जिला गन्ना अधिकारी व गन्ना पर्यवेक्षक के वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक मेें ज्वांइट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), प्रभागीय वन निदेशक फर्रूखाबाद, नगर मजिस्ट्रेट समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं आईजीआरएस लिपिक आशीष कुमार, ऋतुराज उपस्थित रहे।
1/25/20251 मिनट पढ़ें