अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

पशु आहार खाने से दर्जन भर पशुमरे,6का सीवीओ ने कराया पोस्ट मार्टम

खराखेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद। जानवरों को पशु आहार खिलाने के लिए राजेपुर थाना क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने ज्ञान धरा पशु आहार खरीदा था। जिसके बाद से लगातार पशु बीमार होने लगे एक दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत होने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत की तो मामला संज्ञान में आया। पशु चिकित्सा अधिकारी ने मरे हुए 6 पशुओं का पोस्टमार्टम कराया है और उनका बिसरा सुरक्षित किया गया है। जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।

2/12/20251 मिनट पढ़ें