अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

ओयो होटल में रंग रेलियां मनाने का विरोध करने पर बजरंग दल के लोगों से हाथापाई

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। छिबरामऊ में निगम मंडी के पास संचालित होने वाले एक ओयो होटल में अलग- अलग धर्मो से ताल्लुक रखने वाले युवक- युवती के होने की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ होटल के स्टाफ ने हाथापाई कर दी। मामले की षिकायत पुलिस से की गई। भारतीय जनता पार्टी केे फ्रंटल संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हाइवे पर गोपाल नगर निगम मंडी के पास ओयो होटल में गुरूवार को युवती एक विषेष समुदाय के युवक के साथ कमरे में रंग रेलियां मनाने की खबर मिली। इस पर यहां पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक- युवती के बावत जानकारी मांगी। इसी बात को लेकर होटल के स्टाफ ने अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। इसी बीच युवक व युवती होटल से फरार हो गये। होटल पर हुए हंगामा की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंच गई। इस दौरान होटल के कमरे से एक समुदाय विषेष के युवक का आधार कार्ड मिला है। बजरंग दल के कार्यकर्ता ष्ष्याम वर्मा पुत्र अजय कुमार वर्मा निवासी कोलियान ने मामले की षिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने होटल के संचालक को हिरासत में लिया है।

2/20/20251 मिनट पढ़ें