

सिटी हॉस्पिटल में बीमार बच्ची की बुआ को बंधक बनाया
खरा खेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। कादरीगेट थाना क्षेत्र में कार्यरत सिटी हॉस्पिटल के मालिक की गुंडई चरम पर पहुंच गई है। सिटी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने बीमार बच्ची की बुआ को बंधक बना लिया। मामला पुलिस तक पहुंचने पर बुआ को मुक्त कर दिया गया। घटनाक्रम के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र की गांव बालीपट्टी रानी गांव के रहने वाले सत्यबोध आंगनोत्री ने अपनी 9 माह की बच्ची को सिटी हॉस्पिटल बढ़पुर में भर्ती कराया था ।बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसकी बुआ ने गुरुवार 16 जनवरी को आवास विकास के एक निजी चिकित्सक को दिखा दिया। जिस पर सिटी हॉस्पिटल के जिम्मेदार बौखला गए और उन्होंने आनंद-खनन बीमार बच्ची की बुआ को बंधक बना लिया। बुआ ने किसी तरह टेलीफोन पर सूचना सत्यबोध अग्निहोत्री को दी। उन्होंने तत्काल टेलीफोन से पुलिस से संपर्क किया। घटना की जानकारी पर कादरी गेट थाना अध्यक्ष अमोद सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच पड़ता शुरू कर दी है। अस्पताल कर्मियों की इस कृत्य से मरीजों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
1/16/20251 मिनट पढ़ें