

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए शशिभूषण ने भरा पर्चा
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शशि भूषण दीक्षित ने नामांकन किया । शशि भूषण दीक्षित ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का आशीर्वाद लेकर एल्डर कमेटी की समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। शशि भूषण दीक्षित के नामांकन में वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं का अपार समर्थन मिलता नजर आया। शशि भूषण दीक्षित के नामांकन में गजराज सिंह चौहान, रविशंकर कटियार, अशोक कटियार, गौतम सिंह वर्मा, आदर्श कटियार, शिखर सक्सेना,हिमांशु यादव, शिव कुमार बाथम, अखिलेश श्रीवास्तव, मनोज यादव, राम रतन राजपूत, सिकंदर, अरुण सोमवंशी, पावश मिश्रा, अनिल ठाकुर, हेमन्त दुबे, रोहित यादव, ललित राजपूत, चंगेज खान, अविनाश राजपूत, निशी परिहार, समेत तमाम अधिवक्ता नामांकन जुलूस में शामिल हुए।
2/14/20251 मिनट पढ़ें