अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

लोधी समाज के उत्तपीडन को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। प्रदश में लोधी समाज के खिलाफ हो रहे उत्पीडन को लेकर संगठन सडक पर उतर आया। बुधवार को लोधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हरगोविंद सिंह लोधी ने समाज के लोगों के साथ तहसील पहुंच कर तहसीलदार अभिनव वर्मा को मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि लखीमपुर में एक दिव्यांग युवती के साथ ज्यादती व उसके चाचा की हत्या किये जाने से समाज में आक्रोष है। लोधी सेना ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही पीडित परिवार को क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर बलराम सिंह, अवनीश कुमार, देवेन्द्र सिंह, शिवम राजपूत, सुनील कुमार, भैयालाल आदि मौजूद रहे।

2/19/20251 मिनट पढ़ें