अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

कुम्भ में हुई घटना पर बोले राज्य मंत्री लाशों पर राजनीति कर रहे है अखिलेश यादव

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । अखिलेश यादव कुम्भ में हुई घटना को लेकर लाशों पर राजनीति कर रहे है। यह बात बुधवार को संजयकुमार निषाद राज्य मंत्री ने यहां कही।राज्यमंत्री पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। वह संबैधानिक अधिकार यात्रा लेकर फर्रुखाबाद पहुंचे थे। दिल्ली चुनाव पर केजरी बाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल अभिभावक तो बन गए लेकिन खुद ही जेल चले गए। यह जनता तय करेगी उसे किस तरह का अभिभावकचाहिए सपा, बसपा, आमआदमी पार्टी सबको देख चुके हैं। महाकुंभ में हुई घटना पर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए बोले लाश पर राजनीति नही करनी चाहिए। उन्होंने कहा जांच चल रही हैं टीम बना कर सरकार जांच करा रही है। जांच पूरी न होने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। जब अधिकारी जांच कर रहे वह तो कुछ नहीं बोले बिना जांच के आने पर राजनीति अखिलेश यादव कर रहे हैं। महाकुंभ में लोगो के गायब होने पर बोले मंत्री जांच चल रही हैं। कौन दोषी है कैसे घटना हुई है, सब कुछ जांच होने के बाद साफ हो जाएगा। यात्रा का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि मछुआ आरक्षण के लिए यह यात्रा सहारनपुर से शुरू हुई है। दिल्ली में जाकर यात्रा का समापन होगा।

2/5/20251 मिनट पढ़ें