अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

डीएम के आदेष पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मारा छापा

खरा खेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। होली के त्योहार रंग बिरंगी बिकने खाद्य सामग्री को लेकर दुकानदार स्टोर कर रहे है। षहर में बडे़ पैमाने पर खाद्य सामग्री को एकत्रित किया जा रहा है। इस जामाखोरी की षिकायत जिलाधिकारी से की गई। इसी के चलते खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को छिबरामऊ सौरिख रोड की एक गोदाम पर छापा मारा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरिवन्द कुमार साहू ने टीम के साथ सौरिख रोड पर कालिका देवी मंदिर के पास के एक गोदाम पर छापा मारा। टीम ने यहां गोदाम के मालिक की मौजूदगी में कई खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इस मामले में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान अलग- अलग कम्पनियों की कचरी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज गये है। छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही षहर के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। टीम की इस छापामार कार्रवाई के दौरान एसडीएम ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी व सीओ ओमकार नाथ शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

2/22/20251 मिनट पढ़ें