अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

बरात जा रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की सडक हादसे में मौत

खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। हाइवे पर तेराजाकेट के पास बाइक से बरात जा रहे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। घटना से खुशियों की जगह मातम पसर गया। तिर्वा कोतवाली के गांव भूढिया के रहने वाले अजीत पुत्र मूलचन्द्र व अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश रविवार की शाम बाइक से गुरसहायगंज कोतवाली के गांव रौताम ई में बरात में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वह तेराजाकेट के पास पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे तभी सडक हादसे में घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

2/23/20251 मिनट पढ़ें