

पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने आये दो चचेरे भाई डूबे, तलाश जारी
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । पांचालघाट पर गंगा स्नान करने आये चचेरे भाई डूब गए। गोताखोरो ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। थाना जहाँनगज के गांव चौकी महमदपुर के विवेक और मोहित शुक्रवार को गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में समा गए। पांचालघाट गंगा तट पर दो युवकों के डूबने की सूचना पर एसपी आलोक प्रियदर्शी घटनास्थल (मौके) पर पहुंचे। एसपी ने युवकों को तत्काल बरामद करने के लिए पीएसी की बचाव टीम व गोताखोरों से वार्ता कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने गंगा में डूबे युवकों के परिजनों से वार्ता कर उन्हें गंगा में डूबे युवकों की बरामदगी का भरोसा दिलाया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने गंगा तट पर स्नान कर रहे लोगों को गहरे पानी में न जाने की भी हिदायत दी है। मामले पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि डूबे हुए युवकों की तलाश कराई जा रही है। अभीतक उनका कोई पता नही चला है। पीएसी के गोताखोर उनकी तलाश कर रहे है।उधर परिजन गंगा तट पर डेरा डाले हुए है।उनका रो रो कर बुरा हाल है।
2/14/20251 मिनट पढ़ें