

कन्नौज जिला जेल में मां से मिलने के बाद जेल में हवालाती ने फांसी लगाकर दे दी जान
खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। जिला जेल अनौगी में दुष्कर्म के आरोप में निरूद्ध युवक ने मां से मिलने के कुछ घंटे बाद ही स्टोर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से गुस्साऐ परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या के आरोप लगाते हुए गेट पर हंगामा किया। गुरसहायगंज कोतवाली के गांव प्रतापपुर के रहने वाले फूल सिंह सिसौदिया के बेटा सूरज सिसौदिया को पुलिस ने 21जुलाई 2024 को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा था।मां गुड्डी देवी कुछ घंटा पहले ही जेल से बेटा से मुलाकात कर घर लौटी थी। लेकिन घर पहुंचते ही बेटे के खुदकुशी करने की खबर ने बदहवास कर दिया। जेल पहुंचने पर हंगामा किया। यहां उन्होंने बेटे की हत्या के आरोप लगाये। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
2/15/20251 मिनट पढ़ें