अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

आस्था: महाकुम्भ से गंगा जल लेकर बुलंशहर में महादेव का करेंगे अभिषेक

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। प्रयागराज के महाकुम्भ की आस्था देश विदेश तक दस्तक दे रही है। महाकुम्भ में डुबकी लगाने के लिए हर सनातनी आतुर है। ऐसी ही आस्था लेकर बुलंदशहर शहर के दो युवा महा कुम्भ से गंगाजल लेकर पैदल ही चल पडे। जिले के तालग्राम के रास्ते हर हर महादेव के उदघोष के साथ जा रहे दो युवाओं को देख यह संवाददाता भी ठिठक गया। यहां जीतू शर्मा पुत्र सुनील दत्त शर्मा व नितिन पुत्र राकेश कुमार निवासी अमरपुर थाना अहार जनपद बुलंदशहर नेबताया कि शिवरात्रि पर भगवान महादेव के अंबकेश्वर मंदिर पर गंगाजल से अभिषेक करेंगे। इनका संकल्प बेजुबानों की सेवा के लिए युवाओं को प्ररित करना है। यह श्रद्धालु प्रयागराज से बुलंदशहर की 570 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने के भगवान शिव के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं।

2/15/20251 मिनट पढ़ें