अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

मोहम्मदाबाद को मिला आईएसओ प्रमाणपत्र

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। विकास खंड कार्यालय मोहम्दाबाद में आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडराइजेशन द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय के आधुनिकीकरण, कम्प्यूटरीकरण, स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली में नवाचार की दिशा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिये संस्था द्वारा आईएसओ 2009:2015 प्रमाणपत्र जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के कर कमलों से खंड विकास अधिकारी/उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु नितेशराज को प्रदान किया गया। आईएसओ प्रमाणपत्र के लिये सलाहकार का कार्य खंड विकास अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेशराज द्वारा गुरुग्राम की संस्था Sanvi management Consulting को सौपा गया, संस्था के अधिकारी आजाद सिंह के मार्गदर्शन में ब्लॉक कार्यालय में सिस्टम, प्रोसेस,इंफ्रास्ट्रक्चर व तकनीकी में सुधार किये गये, फाइल एवं डॉक्यूमेंट मैनजमेंट सिस्टम को लागू किया गया,कार्यालय के लेआउट में सुधार किया गया, कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सिंह, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

1/28/20251 मिनट पढ़ें