

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन धरेगये चार मुन्ना भाई
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव रैसेपुर में स्थित प्रेम विद्यालय इंटर कॉलेज को हाई स्कूल की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया था l 24 फरवरी को सुबह 8:30 बजे हिंदी की परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में प्रवेश किया तथा अनुक्रमांक के अनुसार अपने-अपने कक्षों में अपनी सीट पर बैठ गए l कुछ समय बाद प्रश्न पत्र बांटा गया तथा परीक्षा भी शुरू हो गई l लगभग 1 घंटे बाद एक कक्ष निरीक्षक ने जब एक छात्र का प्रवेश पत्र देखा तो उसे प्रवेश पत्र संदिग्ध लगा l जिस पर कक्ष निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक लालता प्रसाद, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तेज बहादुर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सूचना दी l सूचना पर पूरी टीम ने सभी कक्षों में गहनता से जांच पड़ताल की l जांच में अलग-अलग कक्षों से चार छात्र तथा दो छात्राओं को पकड़ा गया जो कि फर्जी तरह से किसी दूसरे छात्र की परीक्षा दे रहे थे l शक्ति से पूछताछ करने पर छात्र-छात्राओं ने सारी बात केंद्र व्यवस्थापक को बता दी l छात्र-छात्राओं ने लिखित में प्रार्थना पत्र देकर यह कबूल किया वह कि वह फर्जी तरह से दूसरे की परीक्षा दे रहे थे l केंद्र व्यवस्थापक को जांच में छात्र-छात्राओं के पास फर्जी आधार कार्ड भी मिले l पुलिस ने भी छात्र छात्राओं से पूछताछ की l दो छात्राओं में वर्षा शर्मा के स्थान पर फतेहगढ़ निनौआ निवासी संजय की पुत्री शिवानी परीक्षा दे रही थी l वहीं सेजल के स्थान पर फतेहगढ़ के तिरवा कोठी निवासी राकेश की पुत्री रश्मि पाल परीक्षा दे रही थी l साथ ही अनंत सिंह के स्थान पर बुढ़नामऊ निवासी रामनिवास का पुत्र सत्यम, आर्यन सिंह के स्थान पर बुढ़नामऊ निवासी राकेश कुमार का पुत्र अनुज सिंह, रोहित कुमार के स्थान पर बुढ़नामऊ निवासी सुधीर का पुत्र प्रांशु तथा कौशलेंद्र के स्थान पर बुढ़नामऊ निवासी रामदास का पुत्र अंकित कुमार परीक्षा दे रहा था l सभी छात्र-छात्राएं मानिकमऊ स्थित ज्ञानानंद इंटर कॉलेज छात्र बताये जा रहे हैं l फर्जी आधार कार्ड कोचिंग सेंटर चलाने वाले अनुज यादव द्वारा ही बनवाए गए थे l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की सभी छात्र-छात्राओं से पूछताछ की जा रही है l तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी
2/24/20251 मिनट पढ़ें