अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

कन्नौज में अवैध देह व्यापार ने गांव तक पसारे पांव

खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। जिले में एक चर्चित नाम से संचालित होने वाले होटल देह व्यापार के होटल हो गये। यहां युवा पीढी दलालों के माध्यम से पहुंच अपना भविष्य चौपट कर रही है। छिबरामऊ के ऐसे ही एक होटल में पुलिस ने छापा मार कर डेढ दर्जन युवक-युवतियों के साथ एक महिला को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। छिबरामऊ के सौरिख रोड के सफेदपोश के संरक्षण में चल होटल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने महिला पुलिस के साथ छापा मारा। यहां से पुलिस ने रंग रेलियां मनाते हुए डेढ दर्जन युवक युवतियों के साथ महिला व होटल के मैनेजर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। होटल में बडी तादाद में युवतियों व युवक युवतियों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इन्हें देखने के लिए उत्सुक लोगों की कोतवाली में भीड लग गई।

4/8/20251 मिनट पढ़ें