

कार्यशाला में बताया उन्नति खेती गुर
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। विकास भवन सभागार मे किसानो का प्राकृतिक एवं जैविक खेती की कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के मार्ग निर्देशन मे संपन्न कराई गई। किसानो को रासायनिक उर्वरको एवं पेस्टी साईड का कम प्रयोग एवं देशी गाय के गोबर एवं मूत्र से फसलों के उपचार तथा मशरूम, आदि की खेती की जानकारी दी गई. बैठक मे डी एच ओ, क़ृषि अधिकारी, डास्प के अधिकारी, किसान संगठन के पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
4/8/20251 मिनट पढ़ें