अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

फर्रुखाबाद आयोजन समिति ने जिलाधिकारी से भेंट कर किया सम्मानित

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। अप्रैल में प्रस्तावित फतेहगढ़ महोत्सव को भव्य तरीके से मनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसी संदर्भ में आयोजन समिति के संरक्षक जिलाधिकारी से समिति के पदाधिकारी ने भेंट करके कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी व उन्हें महोत्सव की मैगजीन देकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि प्रतिवर्ष फतेहगढ़ महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय पर होता है। इस बार यह आयोजन अप्रैल में प्रस्तावित है। जिसको लेकर महोत्सव आयोजन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। समिति के संयोजक रिजवान अहमद ताज ने बताया कि इस बार आयोजन को भव्य तरीके से आयोजित करने की भूमिका बनाई जा रही है। इसी के चलते 2 महीने पहले ही तैयारी शुरू की गई है। तैयारी के क्रम में समिति के पदाधिकारी ने समिति के संरक्षक जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी से भेंट करके आयोजन के बारे में उन्हें अवगत कराया और बताया कि आयोजन का संरक्षक स्थाई तौर पर जिला अधिकारी को बनाया गया है ।जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सत्येंद्र शाक्य एडवोकेट ,शमीम अहमद एडवोकेट ,युनुस अंसारी, संतोष गुप्ता ,मनोज कुमार मंजुल, समीर एडवोकेट ,अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे ।आयोजन के बारे में जिलाधिकारी से विचार  विमर्श किया।

2/24/20251 मिनट पढ़ें