

लेह में हुए विस्फोट में फर्रुखाबाद का लाल शहीद
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के एक लाल सुनील कुमार शहीद हो गए। पानी टंकी में विस्फोट से दो जवानों की मौत हो गई। लेह के चुम्माथाग़ इलाके में तैनात 71 इंजीनियर रेजीमेंट के नायब सूबेदार सुनील कुमार प्रजापति (35 ) की पानी टंकी में हुए विस्फोट से वीरगति को प्राप्त हो गए।सुनील कुमार फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव दुल्लामई के निवासी थे । जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को सुनील कुमार एक साथी जवान के साथ कैंप से निकले थे ।पास में स्थित पानी की टंकी में अचानक विस्फोट हो गया ।दोनों जवान घायल हो गए ।उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सुनील कुमार व दूसरे जवान ने भी दम तोड़ दिया। सुनील कुमार 2009 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पिता राजबहादुर पत्नी रेखा और तीन बच्चे इनमें एक बेटा दो बेटियां हैं। इनमें बेटा यीशु बड़ा है। इसकी उम्र 11 साल है। बड़ी बेटी गौरी 7 साल की है छोटी बेटी ईशा 4 साल की है । 15 फरवरी को उन्होंने परिवार से फोन पर बात की थी और बताया था कि उनकी पोस्टिंग भटिंडा होने वाली है । बुधवार सुबह तकरीबन 8:00 बजे उनके पैतृक गांव दुल्लामई में अमर शहीद नायव सूबेदार सुनील कुमार का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा वैसे ही गांव और क्षेत्र वासियों की भीड़ इकठ्ठी हो गई ।उनका पार्थिव शरीर स सम्मान से फतेहगढ़ आर्मी छावनी से जवानों के द्वारा पैतृक गांव पहुंचा । फतेहगढ़ आर्मी सेंटर के जवानों ने अमर शहीद नायब सूबेदार सुनील कुमार को परेड और मातम धुनी सलामी और श्रद्धांजलि दी ।इसी दौरान फर्रुखाबाद सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष ,जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक उपजिला अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बीडियो मोहम्मदाबाद, कानून गो सर्किल क्षेत्री लेखपाल एसएचओ मेरापुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र नगर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सचिव महासचिव पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नीम करोरी महामंत्री नीम करोली आदर्श नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के अध्यक्ष के पति और पूर्व सैनिकों ने क्षेत्रीय जनता ने ग्राम सभा दुल्लामई के प्रधान व क्षेत्रीय लोगों ने अमर शहीद नायब सूबेदार सुनील कुमार के परिवार को सांत्वना दीऔर सुनील कुमार के पार्थिव शरीर व उनके चित्र पर श्रद्धांजलि दी।
2/19/20251 मिनट पढ़ें