अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

आग से झुलसे युवक की उपचार के दौरान मौत

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । थाना कायमगंज क्षेत्र में आग से जले युवक की लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कायमगंज कोतवाली के ग्राम श्याम नगर निवासी सूबेदार के 28 वर्षीय पुत्र राजन के देर रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे राजन गंभीर रूप से झुलस गया, आनन फानन में सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लोहिया में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने आग झुलसे युवक राजन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सूचना भेज दी।

2/13/20251 मिनट पढ़ें