अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

टेबलेट वितरित किये गए

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रूखाबाद, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओ के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फर्रूखाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 विधायक अमृतपुर श्री सुशील शाक्य, मा विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी जी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फर्रुखाबाद के 422, अमृतपुर के 241, कायमगंज के183 कुल 846 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि, विधायक सदर प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण फर्रुखाबाद, उपायुक्त उद्योग फर्रुखाबाद, नोडल प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 राजवीर सिंह व संवंधित उपस्थित रहे।

1/23/20251 मिनट पढ़ें

My post content