

फांसी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव
खरा खेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। रविवार को मायके से ससुराल आई एक महिला का शव फांसी पर लटकने से परिवार में कोहराम मच गया। महिला की मौत पर मायके वालों ने हत्या के आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। सकरावा थाना क्षेत्र के गांव नगला खेमकरन निवासी बृजेंद्र राजपूत की शादी नौ साल पहले औरेया जिले के थाना साहिल के गांव अचनकापुर के रहने वाले धर्मेन्द्र की बेटी पूजा के साथ हुई थी। पूजा रविवार को ही ससुराल आई थी।सोमवार की रात कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया और घटना की जानकारी सकरावा पुलिस एवं डायल 112 को दी। सूचना पर मंगलवार को पहुंचे नायब तहसीलदार राम प्रकाश एवं थाना अध्यक्ष सकरावा प्रमोद कुमार तिवारी समेत फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच करते हुए महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के दो लड़के हैं। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
2/19/20251 मिनट पढ़ें