

गरीब की बेटियों का कन्यादान सबसे बडा पुण्य
खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। सागर सिंह एवं सोमवती की दसवीं पुण्यतिथि पर गजेंद्र सिंह मीरा देवी पीजी कालेज संगम नगर, टड़हा प्रेमपुर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ सपा नेता प्रताप सिंह यादव ने कहा गरीब बेटियों का विवाह कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सागर सिंह सोमवती एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रबंधक गजेंद्र सिंह यादव ने अपने पिता स्व. सागर सिंह व माता स्व. सोमवती की स्मृति में 10वें सामूहिक विवाह समारोह का स्वयं के खर्चे पर भव्य आयोजन कराया। समारोह में 5 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थाम कर साथ रहने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि प्रताप सिंह यादव, प्रबंधक गजेंद्र सिंह यादव, डॉ मीरा यादव व निदेशक डॉ संगम यादव ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल छिबरामऊ के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हर बात को भूलो लेकिन मां बाप को ना भूलना... , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ... भ्रूण हत्या आदि नाटिकाओं पर उपस्थित लोग भावुक हो गए। दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को गजेंद्र सिंह यादव, डॉ मीरा यादव व संगम यादव ने बेड, अलमीरा, सिलाई मशीन, कूलर, गैस कनेक्शन, कुर्सी मेज, मंडप, दरवाजे के बर्तन, श्रृंगारदान, पचाड़ के बर्तन व विदाई की पांच गठरी आदि सामान भेंट किया। अमित कुमार चौरसिया के संचालन में हुए समारोह में डॉ निधि यादव, हर्ष बाबू, सुधीर कुमार पाठक, रामेंद्र सिंह, डॉ केके यादव, जेपी पाल, जितेंद्र यादव, रामपाल सिंह, रामनरेश सिंह, दिनेश सिंह, बृजेश सिंह, श्याम सिंह, आशीष कुमार, अभिषेक, मयंक, रोहित, शुभव, रघुवीर सिंह, राजकुमार, सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, विवेक, शैलेंद्र, बृजेश, अनूप, प्रदीप, ऋषभ, विकास, अभिषेक राठौर, मनमोहन सिंह, डॉ जबर सिंह पाल, जेपी पाल, जयंत सक्सेना, रजनी सक्सेना, अमित चौरसिया, सत्यम पाठक, विमल सिंह, शिखा व प्रदीप आदि ने भी नव दंपतियों को आशीर्वाद देकर सुखद भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। इनसेट विवाह के बंधन में बंधे पांच जोड़े आचार्य पंडित सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने परंपराओं के अनुरूप वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वन्दना ग्राम नगला आम (मैनपुरी) का रिशु किल्लागपुर (औरैया) से, सौम्या ग्राम कुंवरपुर बनवारी (कन्नौज) का शोभित कुमार रजलामऊ (कन्नौज) से, रेशु पाल ग्राम दलीपपुर (कन्नौज) का पंकज कुमार रुई सिनौरा (मैनपुरी) से, आशिकी ग्राम नगला आम (मैनपुरी) का हिमांशु ग्राम भारापुर कसावा (कन्नौज) से एवं श्रद्धा शाक्य काजी टोला (मैनपुरी) का राहुल गांधीनगर तालग्राम (कन्नौज) से विधि-विधान पूर्वक विवाह संपन्न कराया।
2/16/20251 मिनट पढ़ें