

अधिवक्ता अधिनियम में संसोधन के विरुद्ध वकीलो ने कानून मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा
खराखेल फर्रुखाबादी ,फर्रुखाबाद। अधिवक्ता अधिनियम में संसोधित को लेकर अधिवक्ताओ ने बार एसोसिएशन के बैनर तले कानून मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 की धारा 4, 9 धारा 24ए. 24बी, 26ए, 35ए, 49ए, 49ए(1) में विभिन्न आवंछित संशोधन कर व जोडकर अधिवक्ताओं की स्वायत्तता व स्वतंत्रता समाप्त कर अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 प्रस्तावित किया गया है, जिस बिल के कानून बन जाने की स्थित में अधिवक्ताओं के हितों व अधिकारों पर भारी कुठाराघात होगा। सरकार द्वारा हठधर्मिता कर वर्षों से लम्बित अधिवक्ता सुरक्षा कानून पारित न कर जानवूझकर लम्बित रखा जा रहा है तथा अधिवक्ताओं की आधारभूत समस्याओं अधिवक्ता चेम्बर्स, मेडिकल व इंश्योरेंस, वरिष्ठ व बुजुर्ग अधिवक्ताओं को पेंशन एवं नवीन अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता आदि का समाधान नहीं किया जा रहा है। वल्कि अधिवक्ताओं को कमजोर व असहाय बनाने का कुचक्र रचा जा रहा है। जो किसी भी स्थित में न्यायोचित व औचित्यपूर्ण नहीं है। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल से अधिवक्तागण पूर्णतया आहत है तथा अधिवक्ताओं में भारी रोष व आकोश है ।जिस कारण सम्पूर्ण भारतवर्ष का अधिवक्ता आन्दोलित है। प्रस्तावित अधिवक्ता बिल 2025 तत्काल निरस्त कर अधिवक्ताओं के हित में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कर अधिवक्ताओं को आधारभूत सुविधाएं अविलम्व उपलब्ध करायी जाये। अधिवक्ताओं के हित व स्वतंत्रता के विरूद्ध प्रस्तावित अधिवक्ता बिल 2025 का भरपूर विरोध किया जाता है। अतः आपसे अनुरोध है कि प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 निरस्त कर अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कर अधिवक्ताओं को आधारभूत उपरोक्त सुविधाएं तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का कष्ट करे । इस अवसर पर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ,महासचिव नरेश सिंह यादव , शशि भूषण दीक्षित, विनीत कटियार, अरुण सोमवंशी, वीरेंद्र पाठक, मनोज कुमार कटियार, मनोज पटेल,अखिलेश श्रीवास्तव, मुन्ना यादव, सुधांशु अंबेडकर, मोहम्मद अलीम शहजाद अली, बंटी अनवर जमाल सिद्दीकी , मूलचंद राजपूत, कुंवर सिंह सिसोदिया यादव शिशुपाल सिंह यादव समीम खान राजेश पाठक अभिषेक वर्मा धर्मवीर गौतम कल्पेंद्र कुमार जगन्नाथ सिंह शिवेंद्र मोहन मिश्रा पुष्पेंद्र यादव,ललित राजपूत,पावश मिश्रा, हेमन्त दुबे, हिमांशु यादव, सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।
2/21/20251 मिनट पढ़ें