

जयंती पर याद किये गए छत्रपति शिवाजीराजे
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । मराठा समाज ने वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई। नेकपुर चौरासी स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर सुबह से कई संगठनों के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया। सेंट्रल जेल चौराहे से रैली भी निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे मार्ग पर जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगाते हुए चले। सरदार पटेल युवा मंच द्वारा माल्यार्पण किया गया। अध्यक्ष गौरव कटियार और युवा अध्यक्ष सनी कटियार ने बताया कि इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती एकता व सद्भावना दिवस के रुप में मनाई गई। इस मौके पर माल्यार्पण, पूजन के अलावा विशाल रैली का आयोजन भी किया गया । पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ निकली रैली सेंट्रल जेल चौराहे से भोलेपुर होते हुए रैली शिवाजी संस्थान पर पहुंची। कार्यक्रम में अध्यक्ष गौरव कटियार, अनुराग कटियार, पीयूष गंगवार, अतुल कटियार, सौरभ कटियार, सचिन कटियार, मोनू कटियार, सौरभ कटियार, विकास कटियार, विनीत कटियार एडवोकेट, डॉ भानु कटियार, सनी कटियार, प्रवेश कटियार, शालू कटियार, ऋतिक कटियार आदि लोग शामिल रहे।
2/19/20251 मिनट पढ़ें