अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

माहौर बैश्य सभा की बैठक में छाया रहा राजनीति में हिस्सेदारी का मुद्दा

खरा खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। श्री माहौर वैश्य सभा, फर्रुखाबाद की एक आम सभा का आयोजन तिराहा स्थित प्रयागनारायन हारपिटल के सभागार मे किया गया। अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के अवकाश प्राप्त वरिष्ठ प्रबन्धक सुभाष चन्द्र गुप्ता ने की। सभा में श्री माहौर वैश्य सभा, फर्रुखाबाद जनपद के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्तने समाज के विभिन्न कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की और भविष्य में समाज के उत्थान के लिए विजन पेश किया। उन्होंने समाज के लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी से आहवाहन किया कि उनको अपनी प्रति स्वधात्मक क्षमता बढ़ाकर अपने समाज के हक को लङ्‌कर प्राप्त करना होगा। उन्होंने कहा हमें दूसरो का अनुशरण करने वाला पिछलग्गू नही बनना है, बल्कि स्वयं को इतना समर्थवान बनाना है कि दूसरे लोग आपके अनुशरण आपके नेतृत्व मे पीछे चले। सभा को अपने ओजस्वी उद्‌बोधन में मुख्य वक्ता वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी डा. अरविन्द गुप्ता ने कहा कि हमारा वैश्य समाज देश की आर्थिक रोड़ की हड्डी है। वैश्य समाज के सहयोग के बिना न तो देश चल सकता है और न ही अर्थव्यवस्था । देश मे सबसे ज्यादा रोजगार वैश्य समाज अपने व्यापार एवं उद्योग द्वारा देता है। सबसे ज्यादा टेक्स वैश्य समाज द्वारा दिया जाता है। लेकिन मिलने के नाम पर न कोई दूर, न आरक्षण न राजनैतिक हिस्से दारी कुछ भी नही मिलता। सभी राजनैतिक दल विना वैश्य समाज के सहयोग से नही चल सके। हमारा वोट और समर्थन पाने के लिए सभी नेता प्रयास करते है, लेकिन राजनैतिक हिस्सेदारी के नाम पर जीरो । यदि हमें वैश्य समाज को आगे बढ़ाना है हो हमें अपने युवाओं के अन्दर राजनैतिक महत्वाकांक्षा जागृत होगी। हमारी जितनी संख्या है, अर्थव्यवस्था मे हमारे सहयोग के अनुपात में हमे हिस्सेदारी चाहिए और यह माँगकर नही लड़कर लेनी होगी। सभा को महेन्द्र गुप्ता, आनन्द गुप्ता 'मुन्ना' मुकेश कुमार गुप्ता, रामदास गुप्ता ने भी सम्बोधित करके माहोर वैश्य समाज काएकीकरण करके वृहद वैश्य समाज के गठन पर जोर दिया। सभा में राजेश कुमार गुप्ता ( महामंत्री, माहौर वैश्य सभा, रवीवाल गुप्ता (अध्यक्ष, युवा माहौर बैयाय सभा) विशाल गुप्ता (महामंत्री, युवा माहौर वैश्य सभा), राजीव गुप्ता (मीडिया प्रभारी), दीपक गुप्ता, त्रिलोकीनाथ गुप्ता की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

2/18/20251 मिनट पढ़ें