

अपराध से पीड़ित बालिकाओं को शीघ्र दिलाये क्षति पूर्ति-डीएम
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत जगघन्य अपराध से पीड़ित बालिकाओं/महिलाओं को आर्थिक क्षतिपूति दिलाये जाने हेतु लम्बित 03 प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता जिला संचालन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागारबफतेहगढ़ में सम्पन्न हुई। जिसमें शासनादेश के अनुसार 01 प्रकरण में धारा 5/6 पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत जिला संचालन समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा 02 प्रकरणों में जब तक माननीय न्यायालय में निर्णय न हो जाये तब तक प्रतीक्षारत रखने हेतु निर्देश दिये गये।
1/23/20251 मिनट पढ़ें