अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

दरवाजे, जमीन, पेड़ों पर लगाए लाल निशान, सड़क किनारे रहने वाले परेशान

खराखेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद/कमालगंज। फतेहगढ़ से गुरसहायगंज तक 24 किलोमीटर सड़क फोरलेन हाईवे बनाई जाएगी। 120 करोड़ से बनने वाले हाईवे के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम ने नापजोख की। फतेहगढ़ से नगला दाऊद गांव तक सड़क किनारे जमीन की नाप कर निशान लगाए। तय मानक की भूमि पर लगे पेड़ों की संख्या का भी आंकलन किया गया। निशान लगने की कार्रवाई से नगर के व्यापारियों में असमंजस की स्थिति है।बृहस्पतिवार की सुबहर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी फीता लेकर नापजोख करते दिखेष किसी के घर के दरवाजे पर क्रास का निशान लगाया तो किसी के चबूतरे पर निशान लगाया। कुछ पेड़ों पर भी निशान लगाए गए। नापजोख होती देख लोगों की भीड़ लगी रही। बता दें कि कानपुर-फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर कस्बा में लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। कन्नौज, कानपुर व लखनऊ जाने-आने वाले लोग इसी मार्ग से गुजरते हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए भी जिले के लोग इसी मार्ग से जाते हैं।जाम से निजात दिलाने के लिए इस मार्ग को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। बाईपास सहित फोरलेन मार्ग की लंबाई करीब 24 किलोमीटर निर्धारित की गई है। इसके निर्माण पर करीब 120 करोड़ रुपये से अधिक लागत का आंकलन किया गया। डीएम आशुतोष द्विवेदी ने सर्वे के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी व डीएफओ की कमेटी गठित की थी।फोरलेन मार्ग बनाने के लिए अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी की टीम ने फतेहगढ़ छोटी जेल चौराहे से सड़क के दोनों ओर नाप शुरू कर दी। टीम ने दीवारों व पेड़ों में लाल रंग से निशान लगाए। इसके अलावा खेतों में चूना डालकर चिह्नाकंन किया। टीम ने कस्बा के निकटवर्ती गांव नगला दाऊद के सामने स्थित मंडी तक चिह्नाकंन किया। यहां तक सड़क की जमीन पर करीब 165 पेड़ लगे हैं। जिन्हें चौड़ीकरण के समय हटाया जाएगा। एक्सईन पीडब्ल्यूडी मुरलीधर ने बताया कि फतेहगढ़ से गुरसहायगंज जाने वाले मार्ग पर एक ओर रेलवे लाइन है। ऐसे में सड़क के दूसरी ओर पटरी से 18 मीटर दूरी पर निशान लगाए गए। जहां रेलवे लाइन है, वहां 25 मीटर जमीन की आवश्यकता बताई गई। जहां रेलवे लाइन नहीं है, वहां फोरलेन के लिए कुल 30 मीटर जमीन की जरूरत होगी। भोजपुर बघार के निकट सड़क के बीच से दोनों ओर 15- 15 मीटर दूरी पर निशान लगाए गए हैं। पेड़ों का चिह्नांकन कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी जाएगी।

2/22/20251 मिनट पढ़ें