

एडीजे ने जिला जेल में बंदियों से की बातचीत
(खराखेल फर्रुखाबादी) ,फर्रुखाबाद। संजय कुमार एडीजे/ सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागार फतेहगढ़ का मंगलवार कोनिरीक्षण किया । जेल निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से कारागार में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 24 बंदियों के प्रकरणों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से रिहाई और जमानत पर संबंधित न्यायालयों में प्रभावी पैरवी करवाए जाने के संदर्भ में बंदियों की वास्तविक शारीरिक परिस्थित एवं उनकी सामाजिक परिवारिक , आर्थिक स्थिति के आंकलन की कार्यवाही संपन्न की गई । कार्यवाही के दौरान चीफ डिफेंस काउंसिल शिव नरेश एवं डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल सुरेंद्र राणा भी उपस्थित रहे । बंदियों के प्रकरणों को सचिव के समक्ष पेश करने में जेल पी एल वी ने सहायता प्रदान की । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एन एल एस ए के दिशानिर्देशों के अनुपालन में जेल निरुद्ध 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बंदियों कैदी और विचाराधीन बंदियों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराई गई थी। उसी के अनुक्रम आज सचिव ने जेल का निरीक्षण किया है । संबंधित बंदियों को सचिव के समक्ष पेश किया गया है।
1/7/20251 मिनट पढ़ें