अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

दिल्ली में ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या छुपा रही सरकारः अखिलेश

खरा खेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद अखिलेश यादव ने सोमवार को एक जिले में क ई जगहों पर पहुंच कर पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार को आडे हाथों लेते हुए दिल्ली में ट्रेन हादसे को लेकर कहा कि यह घटना सभी को दुखित करती है। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा सरकार छुपा रही है। समधन के पूर्व चेयरमैन हाजी हसन सिद्दीकी के इंतकाल के बाद वह शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे।यहां उन्होने परिवार के लोगों से मुलाक़ात कर उनके द्वारा समाज के लिए योगदान को याद किया। इसके साथ ही कन्नौज में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि महाकुम्भ की परम्परा को न ई नही है। यह हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दी हुई सनातनी परम्परा है। प्रयागराज कुम्भ में अव्यस्थाओं को लेकर सवाल उठाये। जिले समाजवादी सरकार में शुरू किये गये संस्थानों की दुर्दशा को लेकर नाराजगी जाहिर की।

2/17/20251 मिनट पढ़ें