अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

एन.सी. सी. कैडिट्स ने मनाया भारतीय सेना दिवस

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। 12 यू.पी. बटालियन के कमाण्डिंग आफीसर कर्नल ए.एस. मलिक विशिष्ट सेवा मेडल के दिशा-निर्देश के अनुसार आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ कैण्ट में 'समर्थ भारत सक्षम सेना' थीम पर आधारित भारतीय सेना दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल के 12 यू पी बटालियन के एन सी सी कैडिट्स ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैन्य अस्पताल के अधिकारी मेजर आलोक दुबे रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कैडिट मानवी ने अपने अंग्रेजी भाषण में भारतीय सेना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कैडिट सुनिधि ने भारतीय सेना के प्रदर्शित पराक्रमों का उल्लेख करते हुए उनके युद्ध कौशल तथा अद्वितीय देश भक्ति का बखान किया। कैडिट अक्षय ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय सेना के इतिहास एवं उसकी क्रिया विधि का प्रदर्शन कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि मेजर आलोक दुबे ने सभी एन सी सी कैडिट्स को सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के ए एन ओ लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा और विद्यालय के शिक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के सहित कई लोग उपस्थित रहे।

1/15/20251 मिनट पढ़ें